भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, नई आबकारी नीति और ओला पीड़ित किसानों की सहयाता को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर घटना पर दो मिनट मौन रखकर मृतकों का श्रद्धांजलि दी। सीएम ने मंत्रियों को कहा कि गेंहू खरीदी प्रारंभ हो रही है। गेंहू खरीदी की तैयारी के संबंध में आवश्यक जानकारी और निर्देश दे रहे हैं।
सीएम मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर कहा कि यह अभियान जनता का अभियान बन गया है। लोग सड़कों पर बैठ-बैठ कर फॉर्म भर रहे हैं। अब तक 47 लाख 94 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके है। लगभग 50 प्रतिशत के करीब 3 अप्रैल को ही पहुंच गए। सर्वर डाउन होने जैसी समस्या भी नहीं आई। आप लोग भी महसूस कर रहे होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैतूल के लाडली बहना सम्मेलन में एक लाख बहने थी। बैतूल में इतनी बड़ी सभा आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुइ्र। एक दम उत्साह से भरे हुए थे।
सीएम ने नई आबकारी नीति को लेकर कहा कि हमने नई नीति को इंप्लीमेंट कर दया है। उन्होंने बताया कि स्कूल, धर्म स्थल के 100 मीटर के रेडिय में आने वाली 232 दुकानों को हटा दिया गया। बता दें सरकार ने स्कूल, धार्मिक स्थल के 100 मीटर में आने वाली शराब दुकानों को हटाने का नई शराब नीति में प्रावधान किया है। शराब के कुल मिलाकर 2611 अहाते बंद कर दिए गए हैं।