Friday, April 18, 2025

CM शिवराज बोले- खजाना खाली बताकर कई योजनाएं बंद कर दी, मेरी भांजियों का पैसा हजम कर गई कांग्रेस

ग्वालियर।भाजपा के महापौर और 66 वार्डो के पार्षद पद के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं लीं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ व दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार के विधायक पति शब्द बाण छोड़े। शिवराज ने कहा कमल नाथ ने सरकार का खजाना खाली बताकर संबल से लेकर लाड़ली लक्ष्मी, कन्यादान सहित कई योजनाएं बंद कर दीं।

वालियर की विकास योजनाओं का पैसा देना भी बंद कर दिया था। उन्होंने कहा- अब चिंता की बात नहीं है, प्रदेश में तुम्हारे मामा (शिवराज) की और दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सरकार है। शहर के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व नरेंद्र सिंह तोमर की जोड़ी दिल्ली से पैसा ला रही है। अगले दो-तीन वर्षों में एतिहासिक धरोहरों से भरपूर ग्वालियर की तस्वीर और निखर जाएगी। इसके लिए जरूरी है कि नगर निगम में महापौर हमारी सुमन शर्मा हों और परिषद में भाजपा पार्षदों का बहुमत हो। शहर विकास की अधिकांश योजनाओं का क्रियान्वयन काफी हद तक निगम के माध्यम से होता है।

भांजों ने क्या बिगाड़ा था, जो संबल बंद कर दी़यिहां मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले बारिश भी हुई। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सवाल कहते हुए कहा- मैं कांग्रेसियों से पूछना चाहता हूं कि संबल योजना क्यों बंद कर दी। मेरे भांजे-भांजियों ने क्या बिगड़ा था। कन्यादान योजना में 51 हजार रुपये देने की घोषणा की, लेकिन मेरी किसी भांजी के साथी कोई मदद नहीं की। चिंता की बात नहीं अब आपका मामा है, जो भांजों की फीस भरेगा और भांजियों का कन्यादान भी कराएगा। उन्होंने कहा- नए एयर टर्मिनल, रेलवे स्टेशन व एलिवेटेड रोड बनने से शहर की तस्वीर बदल जाएगी। अमृत योजना-2 के लिए सरकार 926 करोड़ रुपये देगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!