भोपाल:मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी रोड पर बने स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया। CM ने आज ‘अशोक’ का पौधा लगाया। पौधारोपण के बाद सीएम शिवराज ने बाबा साहेब आंबेडकर को याद कर उन्हें नमन किया।
सीएम शिवराज ने कहा कि आज भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर का जन्म दिन है। हमारा सौभाग्य है उनका जन्म मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। हम हर साल महू जाते है लेकिन संक्रमण के चलते इस बार नहीं गए। उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज आज दमोह में चुनावी दौरा करने वाले थे। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनावी दौरा रद्द कर दिया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेरा दमोह में चुनावी रोड शो था। लेकिन मुझे कोरोना संक्रमण के लिए आपात व्यवस्था करनी थी, इसलिए नहीं गया। मैं दमोह की जनता से हाथ जोड़कर छमा चाहता हूं। दमोह के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के चलते सामने आई चुनौतियों को लेकर कहा कि स्थिति विकट है, ऑक्सीजन चुनौती है, आज 280 मिट्रिक टन उपलब्धता है। हमारा आधा समय ऑक्सीजन के टैंकर को ट्रैक करने में लग जाता है। पुलिस बिठाई है केंद्र सरकार सहयोग कर रही है। मैंने रेल मंत्री से आग्रह किया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि 180 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन हमें मिल गई है,जो वातावरन से आक्सीजन खींच लेती है। रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि सरकारी अस्पताल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं होगी। लेकिन प्राइवेट अस्पताल भी हमारे अपने हैं। हम युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। 31 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिल गए हैं। हेलीकाप्टर की जरूरत हो तो उसका उपयोग करेंगे। सीएम ने अपील करते हुए कहा कि मास्क पर सख्ती करूंगा।