18.5 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

CM शिवराज ने मंत्रियों से चुनाव की तैयारी को लेकर कही ये बातें 

Must read

भोपाल। चुनाव में अब कम समय बचा है। जो भी कमी रह गई है, उन्हें पूरा कर लें। कार्यकर्ताओं से संवाद बढ़ाएं। जिले में सामंजस्य के साथ काम करें और प्रभार के जिलों में अधिक से अधिक दौरे करें। महासंपर्क अभियान में केंद्रीय नेताओं के साथ रहें और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठें। लाड़ली बहना योजना के प्रचार-प्रसार में कोई कसर न छोड़ें। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को देर रात मंत्रियों के साथ बैठक में कही। इसके बाद मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के दस जून को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की। इसमें सांसद-विधायक और कलेक्टर वर्चुअली शामिल हुए।

 

 

सीएम ने मंत्रियों से प्रभार के जिलों में दौरे, योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, कार्यकर्ताओं के साथ संवाद, आपस में सामंजस्य को लेकर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार उन्होंने सभी से कहा कि जो भी काम अधूरे हैं और पूरे हो सकते हैं, उन्हें प्राथमिकता में लें। लाड़ली बहना, किसानों की ब्याज माफी योजना के लाभार्थियों से संपर्क करें। हमने बहुत काम किए हैं। कांग्रेस द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का करार जवाब दें। कर्मचारियों से जुड़े कुछ विषय हैं, जिन्हें हम देख रहे हैं। मंत्रियों ने प्रभार के जिले में लाड़ली बहना योजना की स्थिति, दौरे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी।

 

जाए जन उत्सव, आज होंगी लाड़ली बहना ग्राम सभाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि दस जून शनिवार प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। एक करोड़ 25 लाख लाड़ली बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये आएंगे। इसे जन उत्सव के रूप में मनाया जाए। घर-घर दीप जलाए जाएं। मुख्य कार्यक्रम जबलपुर में शाम छह बजे से होगा। इसके पहले ग्राम पंचायतों और वार्डों में कलश यात्राएं निकाली जाएंगी। आठ जून को सभी पंचायतों में लाड़ली बहना ग्राम सभाएं होंगी।

 

सभी मंत्री प्रभार या गृह जिलों में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने एक से सात जून तक हितग्राही बहनों को स्वीकृति पत्रों के वितरण की जानकारी ली और अच्छा काम करने वाले आगर मालवा, हरदा और निवाड़ी के प्रशासनिक अमले और जनप्रतिनिधियों को बधाई दी।

साथ ही बताया कि कम समय में बहुत अच्छा काम हुआ है। कहीं कोई परेशानी नहीं आई। एक-एक रुपये बैंक खातों में डालकर देखे जा चुके हैं। इस दौरान बताया गया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर के ग्रेरीसन ग्राउंड में शाम छह बजे से होगा। ग्रामों और वार्डों में पांच बजे से लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित रंगोली, नुक्कड़ नाटक, लोक गीत एवं लोक नृत्य के कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के बाद दीपोत्सव होगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!