G-LDSFEPM48Y

सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर कही ये बड़ी बात

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर आ चुकी है। केस और तेजी से बढ़ेंगे। हम मास्क लगाएं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन को रविवार को एक साल पूरा हो गया। मुख्यमंत्री जेपी हॉस्पिटल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को लेकर हम सजग हैं।

 

बात दे मध्यप्रदेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना की थर्ड वेव में ग्वालियर में एक और मौत हुई है। इंदौर और जबलपुर में भी एक-एक मौत रिपोर्ट हुई है। इंदौर में रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां एक दिन में 1852 नए केस आए हैं। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज दूसरी लहर में 25 अप्रैल 2020 को 1841 मिले थे।

 

प्रदेश में शनिवार को 5315 नए संक्रमित मिले हैं। ग्वालियर में 756 और जबलपुर में 482 नए केस मिले हैं। भोपाल में 1175 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पीएस उमाकांत उमराव और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!