BJP प्रत्याशियों के नामो की घोषणा को लेकर सीएम शिवराज ने कही ये बड़ी बात 

भोपाल। मध्य प्रदेश में चार सीटों पर उपचुनाव हैं। इनमें एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट हैं। कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कब होगा इस पर जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने बताया है कि बीजेपी में अरुण यादव की एंट्री होगी या नहीं।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पार्टी वंशवाद,परिवारवाद से सर्वथा दूर रहकर टिकट का चयन करती है। पार्टी विचार करती है फिर फैसला करती है एक पार्टी ही हमारी ऐसी है जहां न कोई अलग नाम जाते हैं न कोई गुटबाजी है। हमारी पार्टी ऐसी है जो कार्यकर्ता के बारे में विचार करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी का स्थानीय नेतृत्व, प्रदेश और केन्द्रीय नेतृत्व से चर्चा करता है। केन्द्रीय नेतृत्व अंतिम रूप से नाम फाइनल करता है।
सीएम ने कहा कि वैसे भी नवरात्रि आ रही है। फॉर्म तो नवरात्रि प्रारंभ होने पर ही लोग भरेंगे। इसलिए भारतीय जनता पार्टी में सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है। नाम घोषित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। मध्य प्रदेश की सरकार जो कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और विकास के काम कठिन परिस्थितियों में क्योंकि कोरोना संकट के कारण अर्थव्यवस्था ध्वस्त हुई है।
वहीं कांग्रेस नेता अरुण यादव ने हाल ही में खंडवा से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। कुछ लोग चर्चा कर रहे हैं कि वह बीजेपी में जा सकते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब यह तो कांग्रेस जाने भैया, क्यों मना कर दिया है, उनका घर देखें, मैं वही तो कह रहा था तो कमलनाथ नाराज हो गए थे। मैं फिर कह रहा हूं कि कमलनाथ, अपना घर संभालो, अपना घर देखो भैया, कौन जा रहा है कौन आ रहा है कौन मना कर रहा है, क्यों नहीं लड़ रहा है, यह तो वह देखें और जानें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!