भोपाल। मध्य प्रदेश में 21 जून से शुरू होने जा रहे कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना टेस्ट और बढ़ाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि टेस्ट बढ़ाने से संक्रमितों का पता चलेगा और उन्हें अलग कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। घर-घर जाकर सर्वे भी जारी रहेगा। प्रदेश में एक दन में 80 हजार टेस्ट किए जाएंगे।
कोविड के अनुकूल व्यवहार अवश्य करें। गाड़ी में मास्क लगाकर बैठें, कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए समाज के प्रमुख लोगों का सहयोग चाहिए। आपकी मदद से जागरूकता आएगी। सीएम शिवराज ने कहा कि वैक्सीन से ही हम संक्रमण से बच सकते हैं। प्रदेश में संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को सिर्फ 110 केस आए हैं। इंदौर भोपाल में भी संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है। अब बार-बार हम लाकडाउन नहीं कर सकते।