सीएम शिवराज ने वैक्सीन को लेकर कमलनाथ से कही ये बड़ी बात

भोपाल : मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर जारी सियासत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ पर जम कर हमला बोला है. वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘कोरोना टीकाकरण में धांधली देखने वाले कमलनाथ जी अपनी आंखों के जाले साफ कर लिजिए और हर दिन लगभग 10 लाख टीके, मध्य प्रदेश देश में अव्वल

दरअसल इससे पहले जब 21 जून को कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हुआ था तो मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 17 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए थे. वैक्सीनेशन की 21 तारीख को संख्या और उसके एक दिन पहले और बाद की संख्या में भारी अंतर को लेकर कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई और नेताओं ने सवाल खड़े किए थे. इस पर मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर जम कर हमला बोला था और कहा था कि वो तथ्य जानने के बजाए जनता को गुमराह कर रहे हैं

गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश 21 जून के बाद भी लगातार अव्वल है. मध्य प्रदेश में 21 जून को लगभग 17.42 लाख टीके लगाए गए थे. इसके बाद 23 जून को 11.59 लाख और 24 जून को 7.33 लाख टीके लगाए गए. 26 जून को लगभग 10 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई, इस हिसाब से 21 जून के बाद औसतन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!