भोपाल। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक दिल्ली में आयोजित हो रही है। इस बैठक में भोपाल से वर्चुअली सीएम शिवराज समेत प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। बैठक में शामिल होने से पहले रविवार को सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा। शिवराज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल डीजल पर वैट कम नहीं करने को लेकर जवाब मांगा।
शिवराज ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों पर कांग्रेस बहुत शोर मचाती थी। मैं मैडम सोनिया गांधी और राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं। बीजेपी शासित राज्यों की सरकार ने केंद्र सरकार के साथ डीजल-पेट्रोल के दाम कम कर दिए है। अब मैडम सोनिया गांधी क्या कर रही हैं कांग्रेस शासित राज्यों के शिवराज डीजल और पेट्रोल के दाम कम क्यों नहीं कर रहे। वे वै क्यों नहीं घटा रहे। अब चुप्पी दबाएं बैठे हैं। कांग्रेस को जवाब देना होगा। हम जवाब मांगते हैं वो वैट कब कम कर रहे हैं जहां उनकी सरकारें है।
शिवराज ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम पर कांग्रेसी घड़ियाली आंसू बहाते थे। जनता के कष्ट का झूठा रोना रोते थे।