CM शिवराज ने वायु सेना के कमांडिंग इन चीफ से कही ये बड़ी बात

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वायु सेना के केंद्रीय एयर कमांड हेड क्वार्टर प्रयागराज के कमांडिंग इन चीफ आरजे डकवर्थ ने भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने बाढ़ के समय लोगों की जान बचाने में वायु सेना की सक्रिय भूमिका और त्वरित सहयोग के लिए वायु सेना का आभार माना। सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य को जब भी वायु सेना के सहयोग की आवश्यकता हुई वायु सेना ने बिना समय गवाएं मध्य प्रदेश सरकार का सहयोग किया है। प्रदेश वासियों की ओर से मैं वायु सेना का आभारी हूं।

 

सीएम शिवराज ने कहा कि वायु सेना पर हमें गर्व है। सेना देश के गौरव और विश्वास का आधार है। कमांडिंग इन चीफ आरजे डकवर्थ ने मुख्यमंत्री चौहान को मध्य प्रदेश में संचालित वायु सेना के केंद्रों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ग्वालियर में वायु सेना की आपरेशनल क्षमताओं में वृद्धि के लिए अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई। सीएम शिवराज ने कमांडिंग इन चीफ आरजे डकवर्थ को पौधा भेंट किया तथा उन्होंने वायु सेना की ओर से मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

 

बात दे मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के दौरान वायु सेना से गांवों में फंसे लोगों को निकालने के लिए मदद मांगी गई थी। जिस पर वायु सेना ने तुरंत हेलिकाप्टर उपलब्ध करवाए, जिनके जरिए बाढ़ के बीच फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!