भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में नंबर-1 आने पर इंदौर नगर निगम को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम ने सफाई कर्मियों से कहा कि अब हमें स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की तैयारियों में अभी से जुटना है|
इसलिए आप लोग शहरों की सफाई करिए और मैं प्रदेश से गुंडों की सफाई करूंगा. मध्य प्रदेश को गुंडा-माफिया मुक्त बनाना है: शिवराज मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें प्रदेश को क्लीन और माफिया मुक्त बनाना है. इसलिए सभी को यह संकल्प लेना चाहिए की प्रदेश को साफ बनाया जाए. जबकि मध्य प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने की जिम्मेदारी मेरी होगी. प्रदेश में कहीं भी माफियाओं का बोलबाला नहीं होगा. मिलावट करने वालों पर भी सरकार सख्त कार्रवाई होगी. एक-एक गुंडे, बदमाश को पकड़ेंगे |
मध्य प्रदेश में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है. भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने सभी सफाईकर्मियों को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे नंबर आने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि अभी हमें रुकना नहीं है. स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में पूरे मध्य प्रदेश को देशभर में नंबर-1 बनाना है. हर शहर ओडीएफ (Open Defecation Free/खुले में शौच से मुक्त) बने और स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे नंबर लाए यही लक्ष्य है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, ”इंदौर से दूसरे शहरों को सीखना चाहिए कि कचरा कोई बोझ नहीं होता है. इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो यह बहुत काम आ सकता है. इसलिए साफ.सफाई के लिए सभी को इंदौर का मॉडल अपनाना चाहिए |
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप