दमोह । दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हालातों और समीकरण की वजह से हम हारे। हमारा ध्यान कोरोना की रोकथाम पर था। उधर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि दमोह चुनाव परिणाम ने भविष्य की चुनौतियों,षड्यंत्रों और कार्यप्रणाली में सुधार के स्पष्ट संकेत दिए हैं। हम सभी कार्यकर्ता अपनी परिश्रम की मूलसामर्थ्य और विद्वेषरहित कार्यप्रणाली से इनका समाधान खोजेंगे। भारतीय जनता पार्टी को मतदान और सहयोग करने वाले सभी दमोहवासियों का धन्यवाद।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दमोह में भाजपा को मिली हार पर कहा कि ‘दमोह नहीं हारे हैं हम, छले गए छलछन्दों से। इस बार लड़ाई हारे हैं हम, अपने घर के जयचंदों से। दमोह उपचुनाव की जीत पर कांग्रेस ज्यादा खुशी नहीं मनाए। कमल नाथ जी को पूरे देश में कांग्रेस का जो सफाया हुआ है, उस पर भी चिंतन करना चाहिए।