G-LDSFEPM48Y

CM शिवराज सिंह ने Doctors Day पर डॉक्टरों को दी बधाई बोले – तुम रक्षक तो काहू को डर ना

भोपाल: Doctors Day 2021 के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में डॉक्टरों का बलिदान एमपी की सात करोड़ जनता नहीं भूल सकती. वे पेशंट का इलाज करते रहे, लेकिन अपनी बच्चियों को बांहों में नहीं ले सके. कुछ डॉक्टरों ने कार को ही घर बना लिया और जनता की सेवा में लगे रहे. मरीजों की सेवा भावना के चलते डॉक्टर शुभम हमें छोड़कर चले गए. डॉक्टरों ने संकट में जनता को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी.

डॉक्टरों की बड़ाई करते हुए सीएम शिवराज ने हनुमान चालीसा की पंक्तियां पढ़ीं. कहा कि उन्हें देखकर, तुम रक्षक काहू को डरना, संकट कटे मिटे सब पीरा याद आ जाती है. डॉक्टर्स डे पर हम डॉक्टरों को श्रद्धा और आभार प्रकट करते हैं.

वहीं सीएम ने सतर्क रहने को भी कहा. सीएम ने कहा कि तीसरी लहर आ सकती है. ऐसे में सावधान करना जरूरी है. क्योंकि संकट गया नहीं है. कई देशों में तीसरी ने दस्तक दे दी है. यूके लॉकडाउन की ओर जा रहा है. सबकुछ छोड़ देता हूं, लेकिन कोरोना समीक्षा नहीं छोड़ूंगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!