भोपाल | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के श्वसुर घनश्याम दास मसानी का कल18 नवंबर को भोपाल में निधन हो गया. वो एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. स्व. मसानी 88 साल के थे. वो महाराष्ट्र में गोंदिया के रहने वाले थे. आज गोंदिया में दोपहर 2.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा|
स्व मसानी में परिवार में उनकी पत्नी सुशीला देवी, 3 बेटियां रेखा ठाकुर, कल्पना सिंह और साधना सिंह तथा 2 बेटे अरूण सिंह मसानी और संजय सिंह मसानी हैं.स्व घनश्यामदास मसानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सक्रिय स्वयं सेवक एवं समाजसेवी थे.सीएम शिवराज सिंह तिरुपति के दौरे पर थे. निधन की सूचना मिलते ही वो भोपाल लौट आए|
निधन का समाचार मिलते ही बीजेपी और संघ के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा भी स्व. मसानी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उन्होंने सीएम से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कीं.स्व. मसानी का पार्थिव शरीर लेकर सीएम शिवराज सिंह गोंदिया रवाना हो गए हैं. आज दोपहर गोंदिया में ही स्व. मसानी का अंतिम संस्कार किया जाएगा|