टीकाकरण का शुभारंभ करने CM शिवराज सिंह पहुंचे दतिया,पीतांबरा पीठ के किये दर्शन

MP Vaccination Maha Abhiyan। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग के खिलाफ चलाए गए प्रदेश व्यापी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने के लिए सोमवार सुबह दतिया पहुंचे। दतिया पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री चौहान पहले मां पीतांबरा माई के दर्शन करने के लिए पहुंचे और इसके बाद पारासरी गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने टीकाकरण का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।

मां पीतांबरा से की है कोरोना की तीसरी लहर से बचाने की प्रार्थना: मां पीतांबरा के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने मां पीतांबरा से प्रार्थना की कि है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से दतिया का तो बचाव हो ही, साथ ही प्रदेश व देश का भी बचाव हो। सीएम चौहान ने कहा कि मां पीतामंबरा जरूर प्रार्थना सुनेंगी।

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण ही ही प्रभावी कदम : सीएम चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में वैक्सीनेशन ही सबसे अधिक प्रभावी है। इसलिए सभी को टीकाकरण कराना चाहिए और टीकाकरण में सहयोग करना चाहिए। टीकाकरण में सभी के सहयोग की जरूरत है। चाहे वह आमजन हों या फिर सरकारी अफसर व कर्मचारी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!