भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बारिश के इस सुहाने मौसम में खुद को सड़क किनारे गरमागरम भुट्टे का स्वाद लेने से नहीं रोक सके। एकदिवसीय पचमढ़ी प्रवास के उपरांत मंगलवार को नर्मदापुरम में नर्मदा के उफान पर आने ने उपजे हालात का जायजा लेने और वीसी खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री सपरिवार भोपाल वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बुदनी मिडघाट सेक्शन फोरलेन पर सीएम ने अपना काफिला रुकवा लिया। रोड किनारे एक भुट्टे की दुकान पर गरमागरम भुट्टे का आंनद सीएम व उनकी पत्नी ने लिया। सीएम ने भुट्टे बेच रहे युवक को रुपए भी देने चाहे, लेकिन उसने मुस्कराते हुए अपने लाड़ले मामा से पैसे लेने से मना कर दिया।
सीएम के साथ में पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी साथ थे। करीब दस मिनिट रुकने के बाद सीएम का काफिला भोपाल के लिए रवाना हुआ। सीएम सोमवार देर रात पचमढ़ी आये थे। बाढ़ के हालात को देखते हुए उन्होंने निजी दौरा रद्द कर दिया। नार्मदापुरम में प्रदेश के सभी कमिश्नर व कलेक्टर से बाढ़ के हालात पर चर्चा की।
भुट्टा खाकर सीएम बहुत प्रसन्न नजर आए और उन्होंने बाद में इस घटना को लेकर ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आसमान में बादल छाए हों, रिमझिम फुहारें पड़ रही हों, ठंडी-ठंडी हवा चल रही हो, सामने झरना बह रहा हो, और सिगड़ी पर सिंके हुए भुट्टे मिल जाएं तो फिर रुका नहीं जाता।’ इसके साथ ही सीएम ने पत्नी साधना के साथ भुट्टे खाने का वीडियो भी शेयर किया।
Recent Comments