22.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

सीएम शिवराज ने बिजली विभाग के JE को किया सस्पेंड

Must read

भोपाल। भोपाल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज रीवा जिले की समीक्षा बैठक ली। बिजली सप्लाई को लेकर मिल रहीं शिकायतों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्शन लेते हुए हनुमना में पदस्थ बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को सस्पेंड कर कामों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने रीवा जिलें में अन्य सरकारी स्कीम्स की योजनावार समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन में रीवा जिला पंचायत ने अच्छा काम किया है, रीवा विगत 16 माह से नंबर 1 पर है। सीएम ने अफसरों से पूछा- जितने भी नये आवास स्वीकृत है उनमें मेरा बधाई संदेश गया कि नहीं? सीएम हेल्पलाइन में शिकायत में 696 शिकायत है। अनुचित राशि आदि मांगने की। 14 GRF को पद से हटाया है। कुछ सचिवों का वेतन भी काटा है। ऐसे बेईमानो को सेवा से पृथक करो। एफआईआर करो, जेल भेजो। करप्शन के मामले में ज़ीरो टोरलेंस की नीति अपनाओ, किसी भी बेईमान को मत छोड़ो। सीएम की मीटिंग की खास बातें

 

शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले में मातृ मृत्यु दर शिशु मृत्यु दर में आई कमी को लेकर के प्रशंसा व्यक्त की, रीवा इस काम में प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। शहरी- रीवा नगर निगम में 4300 स्वीकृत हुए। 800 मकान अभी अपूर्ण हैं। जिन्हें तीव्र गति से पूरा करें। लोगों के मकान बन जाएं ये हमारी ड्यूटी है। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में 83,928 स्वीकृत हुए इनमें 78551 आवास पूर्ण हुए हैं।

प्राक्रतिक खेती- 1500 किसानों ने इंटरेस्ट दिखाया है। इनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करें। जनप्रतिनिधि भी 1-2 एकड़ में प्राकर्तिक खेती करें ताकि प्रेरणा मिल सके। मैं स्वयं भी कर रहा हूं।

 

 

नशा मुक्ति अभियान के तहत 219 प्रकरण बनाए गए हैं। 160 स्थानों से अवैध शराब जब्त की गई है। हुक्का लाउंज को बंद कराया गया है। मुख्यमंत्री जनसेवा योजना में कुल 2 लाख आवेदन आए हैं। 1.93 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं। सीएम ने कहा- मेरे पास जो जानकारी है उसमें अब तक कम परिवारों को घरेलू कनेक्शन मिले है, काम की गति बढ़ाए। 809 गांव में योजना संचालित है। कार्य की गुणवत्ता भी ठीक करें। यदि कोई काम पूरा नहीं किया ठेकेदार ने तो पेमेंट रोके। मुझे पूरा काम परफेक्ट चाहिए। SE जाएं, जितने गांव भी योजना से जुड़े हैं उनका इंस्पेक्शन करें। कलेक्टर प्रति सप्ताह कार्यों की समीक्षा करें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!