इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है.. वाले डॉयलाग को ने दोहराते हुए अपने अंदाज में कहा कि ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है… और हम जनता की सेवा कर न्याय दिला रहे हैं।
इंदौर के MIG विजयनगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में भू माफियाओं के कब्जे वाले प्लॉट उनके मालिकों को लौटाए गए। इसी मौके पर घर का सपना पूरा हुआ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि टाइगर अभी जिंदा है। टाइगर शिकार पर निकला है।
उन्होंने सभी माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी प्रदेश छोड़ दें, नहीं तो 10 फीट अंदर जमीन में गाड़ दूंगा। घर का सपना , पूरा हुआ अपना कार्यक्रम में शामिल होने मंगलवार देर शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट , सांसद शंकर लालवानी विधायक रमेश मेंदोला महेंद्र हार्डिया आकाश विजयवर्गीय मौजूद रहे। दरअसल इंदौर के एमआईजी विजयनगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में भू माफियाओं द्वारा कब्जे किए गए प्लॉट पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्लाट धारकों को लॉर्ड दिलवाए और इसी का आभार करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए घर का सपना पूरा हुआ अपना कार्यक्रम आयोजन किया गया था।
सीएम का अलग-अलग संस्थाओं के प्लाट धारकों ने सम्मान किया सीएम ने मंच से अपने उद्धबोधन में कहा की टाइगर अभी ज़िंदा है , टाइगर शिकार पर निकला है । सभी माफिया प्रदेश छोड़ दे.. नहीं तो 10 फीट अंदर जमीन में गाड़ दूंगा।
सीएम ने कार्यक्रम के बाद मिडिया से चर्चा करते हुए राहुल गांधी के सिंधिया पर बयान पर पलटवार किया सीएम ने कहा कि जब सिंधिया कांग्रेस के साथ थे तब लात मारते थे अब बाहर चले गए तो इशारे से बुला रहे है । इसलिए मैंने कहा की राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देर से जलती है। प्रदेश सरकार मिलावट के खिलाफ विधानसभा में नया कानून ला रहे है । सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ पूरे प्रदेश में सख्ती से कार्रवाई होगी।