CM शिवराज का आज इंदौर दौरा संभाग के सभी जिलों के कोविड नियंत्रण की करेंगे समीक्षा बैठक

इंदौर | मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज आज इंदौर आएंगे। वे सुबह 11.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के शहर आगमन को लेकर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में रेसीडेंसी कोठी में बैठक होगी। मुख्यमंत्री संभाग के विभिन्न जिलों में कोरोना के हालातों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान ग्रामों और नगरों में गठित क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के चयनित सदस्यों से बात करेंगे।

बैठक के दौरान कोरोना से बचाव के मापदंडों का पालन कराया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जाएगी। मीडिया को आवश्यक फोटो, वीडियो कवरेज उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि बैठक स्थल में कोरोना सुरक्षा संबंधित मापदंडों का पालन सुनिश्चित हो सके। बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, अपर आयुक्त नगर निगम श्रंगार श्रीवास्तव तथा गौरव रनदिवे, राजेश सोनकर और डॉ. निशांत खरे उपस्थित रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!