सीएम शिवराज ने महिलाओं के साथ मिलकर सिर पर रखा कलश

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश का पहला 100 प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन वाला पहला जिला बन गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान जिले के खड़कोद में जल जीवन मिशन के तहत आयोजित जल महोत्सव कार्यक्रम में सिर पर जल कलश लेकर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कलश पूजन और विभिन्न् विभागों की 75 योजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे लोगों को जल का महत्व बताते हुए वर्षा जल सहेजने के लिए प्रेरित करेंगे। जल जीवन मिशन के तहत 167 पंचायतों के 254 गांवों में घर-घर नल से जल पहुंचाने वाला बुरहानपुर प्रदेश का पहला जिला बन गया है। बुरहापुर जिले में बारिश का पानी रोकने और जल पुनर्भरण के लिए करीब 42 करोड़ रुपये की लागत से 310 जल संरचनाएं तैयार की गई हैं। बुरहानपुर जिले में 10,1005 परिवारों को नल कनेक्शन दिया गया है। प्रदेश में 48 लाख 37 हजार घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है। 4,172 गांवों में 100 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है।

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा गांव-गांव में जल समितियां बनाकर जल बचाने के काम में सब लोग लगे हुए हैं। एक जमाना था, जब पानी के लिए लोग तरस जाते थे। बहनों का आधा दिन के पानी के काम में ही लग जाता था। आज हमने गांवों में घर-घर नल लगवाकर पानी पहुंचाने का सपना साकार किया है। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के हर गांव के हर घर में पाइप के जरिए नल लगवाकर पानी पहुंचाने का काम करेंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे नंदू भैया भी बहुत काम आते हैं, उन्होंने भी इसके लिए बहुत काम किया।

 

सीएम ने कहा कि हमने ट्यूबवेल लगाकर धरती मैया से पानी ले लिया, हमें धरती मैया को पानी वापस लौटाना है। बुरहानपुर पानी बचाने का संकल्प ले। कल प्रधानमंत्री जी ने हमने संकल्प करवाया है कि हर जिले में 75 तालाब बनाए जाएं। इन तालाबों से धरती को पानी मिलेगा और हमारी नल-जल योजनाएं भी चलेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दौरान भी नल-जल योजना थी, लेकिन कमल नाथ ने इसे रोक दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!