G-LDSFEPM48Y

CM शिवराज ने बताया कितने दिन बाद लिया जा सकता है नाइट कर्फ्यू पर फैसला

भोपाल | मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना ग्राफ के बीच नाइट कर्फ्यू लगाने की अटकलें तेज हैं. इस मामले पर एक बार फिर सीएम शिवराज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ‘पिछले 3 दिनों में कोरोना का ग्राफ थोड़ा कम हुआ है. इस मुद्दे पर कल ही समीक्षा बैठक की गई है. एक दो दिन और देखते हैं, इसके बाद ही नाइट कर्फ्यू को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा|

दरअसल, मध्य प्रदेश तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बीते शुक्रवार यानी पांच मार्च को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि भोपाल और इंदौर में कोरोना के प्रकरणों में लगातार वृद्धि हो रही है. मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती जरूरी है. यदि अगले 3 दिनों में कोरोना के मामलों में गिरावट नहीं हुई तो 8 मार्च से भोपाल और इंदौर में रात्रि कर्फ्यू लगाया जायेगा, हालांकि पिछले तीन दिनों में कोरोना के मामलों में की आई है|

ऐसे में अब सीएम शिवराज का कहना है कि नाइट कर्फ्यू पर किसी भी तरह का फैसला लेने के लिए एक से दो दिन के आंकड़ों को देखेंगे उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा|

मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते रविवार को 429 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिससे  मध्यप्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 2,64,643 हो गई है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,871 हो गया है. अब तक प्रदेश में 2,57,166 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 3606 मरीज एक्टिव हैं|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!