रीवा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा सर्किट हाउस में हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर आक्रोश दिखाया। उन्होंने एक बार फिर कहा- बेटी के साथ अगर किसी ने दुराचार किया, तो उसे कुचल दिया जाएगा। उन्होंने कहा- कहां हैं कलेक्टर और एसपी। ये बुलडोजर कब काम आएंगे। करो इनको जमींदोज। तोड़ दो गुंडों को, बदमाशों को। जो बहन और बेटी पर गलत नजर उठाकर देखते हैं सीएम पीटीएस मैदान में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सीएम ने कहा- भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मैं किसी भी गुंडे को बर्दाश्त नहीं करूंगा। बेटियों की तरफ गलत नजर उठाने वाले अपराधियों के घर जमींदोज कर दिए जाएंगे। बुलडोजर चलेंगे। उनको मध्यप्रदेश की धरती पर मैं चैन से नहीं रहने दूंगा।
रोजगार दिवस समारोह में 580.7542 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने 258 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण किया। सीएम ने 322 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत के 31 कार्यों का भूमिपूजन भी किया।