الرئيسية प्रदेश सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक लिया बड़ा फैसला मास्क ना पहनने वालों...

सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक लिया बड़ा फैसला मास्क ना पहनने वालों को जेल के निर्देश  

Shivraj government

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना संक्रमण अधिक है, वहां क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सलाह अनुसार वैवाहिक आयोजनों में संख्या संबंधी प्रतिबंध लगाया जाएं, परंतु जिन जिलों में प्रकरण कम हैं, वहां वैवाहिक आयोजनों पर अनावश्यक प्रतिबंध न लगाए जाएं।

मास्क न लगाने तथा कोरोना संबंधी अन्य असावधानियां बरतने पर कुछ समय के लिए “ओपन जेल” में रखा जाए। जो लोग “होम आइसोलेशन” में हैं, उनके घर के बाहर तत्संबंधी सूचना प्रदर्शित की जाए, जिससे वे घर से बाहर न निकलें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है, वहां “कंटेनमेंट जोन” बनाए जाएं, जिससे संक्रमण आगे न फैले। भोपाल शहर में कोलार, एम.पी. नगर तथा अशोका गार्डन क्षेत्रों में कुल 05 संक्रमण क्षेत्र बनाए गए हैं। इन क्षेत्रों में विशेष सावधानी रखी जाए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version