Friday, April 18, 2025

सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर हाईलेवल बैठक में लिए ये बड़े फैसले

भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी हुआ है। जिसके बाद बाद राज्य सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। आज समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई सेवाओं पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्कूलों को अब पहले की तरह 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए हैं।

 

सीएम शिवराज ने कहा कि संक्रमण को रोकने आवश्यक है सभी नियमों और सावधानियों का पालन हो। विदेशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। सीएम शिवराज 1 दिसंबर को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा करेंगे। सीएम ने कहा कि अन्य देशों की उड़ानों से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट करवाया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आइसोलेशन में भी रखा जाएगा।

 

कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह निर्देश दिए हैं। जिसके तहत अब स्कूल 100 फीसद तादाद की जगह 50 फीसदी तादाद के साथ संचालित होंगे। वहीं स्कूल ऑन लाईन क्लास बंद नहीं करेंगे, ऑन लाईन क्लास जारी रहेंगी। हालांकि राज्य सरकार ने अभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक नहीं लगाई है।

 

शिवराज ने ये दिए निर्देश

 

– स्कूलों को 50% की क्षमता में खोले जाने दिए निर्देश

– हफ्ते में तीन दिन स्कूल जाएंगे बच्चे

– ऑनलाइन क्लासेज भी चलती रहेगी

– परिजनों की अनुमति फिर से होगी अनिवार्य

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!