सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

भोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पहले एक्सपर्ट्स से चर्चा करेंगे। उसके बाद ही स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह ने शनिवार शाम कोरोना की समीक्षा बैठक ली। अभी प्रदेश में 31 जनवरी तक स्कूल बंद हैं। सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों के स्कूल खोलने के फैसलों पर भी नजर रखे हुए हैं।

सीएम शिवराज ने कहा है कि कोरोना के एक्टिव केस 3 दिन से लगातार घट रहे हैं। प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर, भोपाल,जबलपुर, ग्वालियर में कोरोना के केस कम होने लगे हैं। अस्पतालों में बहुत ही कम संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हैं। प्रदेश में अभी 67945 एक्टिव केस हैं। देश में भी कोरोना के केस कम होने लगे हैं। प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग अच्छी चल रही है। कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही हैं। अस्पतालों से मरीज लगातार डिस्चार्ज हो रहे हैं। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्ववास सारंग, समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में ACS मोहम्मद सुलेमान ने प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 72 लोग ऑक्सीजन बेड पर हैं और 150 ICU में हैं। वर्तमान में भोपाल की पॉजिटिविटी दर इंदौर से ज्यादा है। सीहोर समेत अन्य जिलों में अचानक पॉजिटिविटी रेट बढ़ गई है। आगामी 15 फरवरी तक कोरोना के प्रकरणों में कमी आने की संभावना है।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो 22 जनवरी से कोरोना के पॉजिटिव केस में लगातार कमी आ रही है। यह कमी 27 जनवरी तक देखी गई। इस तारीख को 7,763 पॉजिटिव केस दर्ज हुए। लेकिन अगले ही दिन 28 जनवरी को 915 पॉजिटिव केस की बढ़ोतरी हो गई। 28 जनवरी को केस की संख्या 8,678 हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!