21.1 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

सीएम शिवराज को पीएम मोदी ने अचानक दिल्ली बुलाया, ये हो सकती है जरूरी बाते

Must read

भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शनिवार को दिल्ली बुलाया है। शिवराज की पीएम मोदी से सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री निवास पर मुलाकात होगी। शुक्रवार को बीजेपी में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर थे। अगले ही दिन यानी आज पीएम से उनकी मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

 

पीएम मोदी और सीएम शिवराज के बीच राजनीतिक मसलों समेत प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान सीएम शिवराज महाकाल पीएम मोदी को वन कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए न्योता भी देंगे। सुबह 9 बजे शिवराज सिंह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

सीएम शिवराज आदिवासी वर्ग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर भी चर्चा करेंगे। वहीं, खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर, नक्सल समस्या, स्लीपर सेल के आतंकियों की गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी पीएम मोदी को देंगे। प्रदेश में मनाए जा रहे गौरव दिवस की जानकारी और इससे सामाजिक जुड़ाव सहित प्रदेश के विकास के अन्य विषयों पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। केन बेतवा परियोजना की प्रगति पर चर्चा करेंगे। साथ ही, प्रदेश की आर्थिक स्थिति और उसके प्रबंधन से जुड़े विषय सहित केंद्र सरकार से जुड़ी योजनाओं और प्रोजेक्ट वर्क को लेकर फीडबैक दिया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!