भोपाल: शिवराज सरकार आज पार्टी के नव-नियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सम्मान में कार्यक्रम करेगी. ये कार्यक्रम शाम 4 बजे बीजेपी दफ्तर में किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर समेत अन्य मंत्रीगण, थावरचंद गहलोत, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित रहेंगे |
पार्टी के नए राष्ट्रीय पदाधिकारियों में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य भी शामिल हैं|
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने मंगलवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है. 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को रिजल्ट जारी होंगे. सभी 28 सीटों पर उपचुनाव होंगे. खास बात यह है कि जिस दिन चुनाव कराने की घोषणा वो भी मंगगवार है. साथ ही जिस दिन वोटिंग होगी उस दिन भी मंगलवार और नजीतों के ऐलान के दिन भी मंगलवार का ही दिन है. यानि इस उपचुनाव में मंगलवार का अजब-गजब संयोग है|