भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण में तेजी आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के नाम संदेश देंगे।
मुख्यमंत्री रात 8 बजे जनता के नाम संदेश देंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम शिवराज कोरोना को लेकर बड़े निर्णय ले सकते हैं।
ये भी पढ़े : Protem Speaker रामेश्वर ने की ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी रखने की मांग
उल्लेखनीय है कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी नजर आ रही है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने दुकानों के खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया है। वहीं मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। बावजूद केस बढ़ रहे हैं।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में एक दिन में 1 हजार 514 मरीज मिले। प्रदेश में अब तक 2 लाख 4 हजार 745 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं एक दिन में 13 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 3250 हो गई है। राहत की खबर यह है कि एक दिन में 1508 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं अब तक 1 लाख 86 हजार 521 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार 974 है।
ये भी पढ़े : पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, इस दौरान पुलिस ने 10 युवतियों सहित 18 लोगों को किया गिरफ्तार
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप