भोपाल। सीएम शिवराज सिंह बुधवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरे पर सीएम शिवराज सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे। सीएम शिवराज सिंह बुधवार को दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली पहुंचकर सबसे पहले जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इसके बाद नितिन गडकरी के साथ भी कई मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे।
बता दें कि प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर भी तैयारी तेज हो गई है। वहीं कोरोना काल के समय बंद रही योजनाएं एक बार फिर पटरी पर लौटने लगी है। सीएम शिवराज सिंह लगातार क्षेत्रों में सक्रिय बने हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने खंडवा जिले का दौरा किया था। इससे पहले पृथ्वीपुर का भी दौरा कर चुके हैं। वहीं भाजपा के अन्य नेता भी उपचुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। दमोह उपचुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। कांग्रेस भी उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है।
Recent Comments