सीएम शिवराज आज करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर के साथ कॉन्फ्रेंस , MP में बढ़ते आपराध को रोकने, NCRB के आंकड़ों पर होगी चर्चा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को कलेक्टर-कमिश्नर, IG और SP के साथ कॉन्फ्रेंस करेंगे। करीब 5 महीने बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले इस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री सुशासन और सुराज अभियान पर बात करेंगे। इसके साथ ही माफिया के खिलाफ एक्शन और कानून व्यवस्था पर चर्चा होगी। वहीं, मुख्यमंत्री ने सोमवार को ही देर शाम कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है।

ये भी पढ़े : IPL 2021: विराट कोहली छोड़ेंगे RCB की कप्तानी

मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को माफिया के खिलाफ इंदौर मॉडल का अनुसरण करते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इस पर कितना अमल हुआ, इस पर हर जिले की जानकारी ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने पिछली बैठक में कहा था कि हर जिले को किसी भी एक क्षेत्र में बेहतर कार्य करके बताना होगा। कॉन्फ्रेंस के दौरान कलेक्टर अपने जिले में किए गए ऐसे काम का प्रजेंटेशन करेंगे। सीएम ने निर्देश दिए थे कि हर जिले में एक स्थान का चयन किया जाए, जहां अफसर-जनप्रतिनिधि जन्मदिन पर पौधारोपण करें। इसकी जानकारी भी कलेक्टरों से ली जाएगी।

ये भी पढ़े : चरणजीत सिंह चन्नी आज बनेंगे पंजाब के पहले दलित CM,सुबह 11 बजे लेंगे शपथ

बैठक में अन्न योजना, खाद-बीज की स्थिति, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित अन्य योजनाओं की जिलेवार समीक्षा होगी। इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जिलों में उठाए गए कदमों के साथ ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं पर अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी। पुलिस अधिकारियों से अनुसूचित जनजाति वर्ग के मामलों सहित कानून व्यवस्था की स्थिति पर जानकारी ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने साल में दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर-कमिश्नर और IG-SP कॉन्फ्रेंस करके योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने का निर्णय लिया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!