الرئيسية प्रदेश CM SHIVRAJ आज करेंगे कई बड़े फैसले जैसे की, मैराथन बैठकें 25 नवंबर...

CM SHIVRAJ आज करेंगे कई बड़े फैसले जैसे की, मैराथन बैठकें 25 नवंबर को करेंगे जबलपुर का दौरा

CM SHIVRAJ

भोपाल । CM शिवराज सिंह चौहान आज दिनभर कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे । दोपहर 2 बजकर 5 मिनट में माध्यमिक शिक्षा मंडल में परीक्षाओं की फीस के संबंध में बैठक लेंगे । दोपहर 2.15 बजे सिवनी बालाघाट में भूकंप से संबंधित सावधानियों पर चर्चा करेंगे । दोपहर 2.35 बजे सब्जियों की उपलब्धता और किसानों से प्राप्त होने वाले दामों के संबंध में बैठक करेंगे। दोपहर 3 बजे स्व-सहायता समूहों को CM ऋण वितरण करेंगे ।

 

दोपहर 3.30 बजे राजस्व संग्रहण की समीक्षा लेंगे । शाम 4 बजे 2020-21 और 2021-22 के प्रस्तावित बजट पर चर्चा करेंगे । वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान 25 नवंबर को जबलपुर जाएंगे। मुख्यमंत्री शाम करीब 4 बजे जबलपुर पहुंचेंगे ।सीएम शिवराज यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां से शाम 5.30 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version