24.8 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

CM शिवराज इन लोगों को के खातों में डालेंगे 1600 करोड़ की सौगात

Must read

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मिशन ‘नगरोदय’ के तहत अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों 3300 करोड़ रुपए की सौगात देने जा रहे हैं. सीएम शिवराज सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के 1.60 लाख से अधिक के हितग्राहियों के खातों में 1602 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे |

इन योजनाओं के पैसे भी ट्रांसफर करेंगे सीएम शिवराज
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधोसंरचना विकास योजना के तहत 1500 रु.करोड़ की राशि सभी नगरीय निकाय संस्थाओं को ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 80 हजार हितग्राहियों के खाते में भी सीएम शिवराज पैसे ट्रांसफर करेंगे |

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिशन नगरोदय कार्यक्रम के तहत 5 वर्ष के रोड मैप की जानकारी भी प्रदेशवासियों को देंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक गरीब को आवास देने के संबंध में प्रभावी कार्य किया गया है. इसमें 7 लाख 99 हजार आवास  विभिन्न घटकों में स्वीकृत किए गए हैं. अब तक 2 लाख 78 हजार आवास पूरे हो चुके हैं. इनमें से लगभग 1 लाख 63 हजार से अधिक परिवारों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि लगभग 16 सौ करोड़ रूपये के वितरण की शुरुआत की जाएगी. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 3 लाख 26 हजार हितग्राहियों को व्यवसाय के लिए ऋण स्वीकृत किया गया है. इनमें से 2 करोड़ 90 लाख हितग्राहियों को 290 करोड़ रूपये की राशि वितरित की गई है |

मिशन नगरोदय कार्यक्रम में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए लगभग 809 करोड़  50 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. मिशन के तहत 12 मार्च को मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना फेस 3 के अंतर्गत अमृत योजना, स्मार्ट सिटी और निकाय मद के अन्य अधोसंरचनात्मक विकास कार्यक्रमों का भूमि-पूजन और शिलान्यास भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत लगभग 500 करोड़ रुपए के कार्य विभिन्न निकायों में स्वीकृत किए गए हैं, जिनका शिलान्यास भी होगा. नगरीय क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत  एवं निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी की जाएगी. निकाय स्तर पर पंचवर्षीय विकास योजना का रोडमैप तैयार किया गया है. इसमें आगामी 5 वर्ष तक के नगरीय निकायों की विकास की लगभग 40 हजार करोड़ रुपए की तैयार की गई कार्य-योजना का विमोचन भी किया जाएगा |

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!