भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल यानी 18 फरवरी को बागेश्वरधाम पहुंच रहे हैं। वे वहां आयोजित 121 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि कुछ दिनों से बागेश्वरधाम में भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेता पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि चुनावी साल में बहुंसख्यक वोटों को हासिल करने की कोशिश में राजनीतिक दल ऐसा कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में होने जा रहीं 121 निर्धन कन्याओं की शादियों की व्यापक तैयारियां हो चुकी हैं तो वहीं धाम में होने वाली कन्याओं के घरों में शादी के पूर्व की तैयारियों और उनकी रस्मअदायगी भी शुरू हो चली है। बता दें कि बागेश्वर धाम में 121 कन्याओं का पंजीयन हुआ है। लाखों लोगों की आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम में पिछले 4 सालों से गरीब असहाय कन्याओं के विवाह किए जाते हैं। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गरीब और बेसहारा कन्याओं का धूमधाम से विवाह करने के लिए आतुर रहते हैं। इस सामूहिक विवाह में कई ऐसी कन्याएं हैं जो अपने पिता को खो चुकी हैं।
बागेश्वर धाम में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो रहे हैं। सीएम दोपहर 1:15 बजे श्योपुर के कूनो से सीधे हैलीकॉप्टर से ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम पहुंचेगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर 2 बजकर 5 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जहां से फिर वे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
बागेश्वर धाम में विश्वकल्याण और हिंदू राष्ट्र की मनोकामना के लिए नव कुंडिया अन्नपूर्णा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज शामिल होने पहुंचे हैं। बुधवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी बागेश्वर धाम पहुंचे और कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा बुधवार (15 फरवरी) को बागेश्वर धाम पहुंचे थे और धार्मिक महाकुंभ में शामिल हुए थे। 13 फरवरी को प्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ भी बागेश्वर धाम गए थे और कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से दो मिनट बंद कमरे में भेंट की थी। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कुछ महीनों पहले बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने पहुंचे थे। अब मुख्यमंत्री शिवराज और पं. धीरेंद्र शास्त्री की मुलाकात होने जा रही है।