G-LDSFEPM48Y

सीएम शिवराज कोरोना को लेकर लेंगे ये बड़ा फैसला,ग्रह मंत्री ने दिए संकेत

भोपाल।मध्यप्रदेश में 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखे जाने की टाइमलाइन नजदीक आती जा रही है। वहीं कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी कम नहीं हो रही है। आगे स्कूल खुलेंगे या नहीं इसको लेकर स्टूडेंट्स और अभिभावक उलझन में है। वहीं कोरोना संक्रमणक के कारण उनकी चिंता भी कम होने नाम नहीं ले रही है। ऐसे में सरकार स्कूलों को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है।

इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को संकेत दिए हैं। मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। इस समीक्षा के बाद ही स्कूलों के भविष्य को लेकर कोई निर्णय हो सकेगा। मिश्रा ने बताया कि सीएम शिवराज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 30 या 31 जनवरी को होगी। कोरोना के पिछले 24 घंटे में 9532 ने केस आए हैं। संक्रमण दर 11.95 है। ऐसे में सभी पक्षा को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। सीएम शिवराज ने 15 जनवरी से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए थे। इसके चलते स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई बंद कर दी गई है।

कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थियों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी स्कूल खुलना मुश्किल है। संक्रमण का प्रभाव कम हुआ तो स्कूल खुल भी सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस किसी निर्णय से पहुंचने से पहले समीक्षा करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!