भोपाल | मध्यप्रदेश प्रदेश में टीके की कमी के कारण अभी तक 18+ के वैक्सीनेशन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। मध्यप्रदेश को अभी तक सिर्फ डेढ़ लाख डोज मिले हैं। वैक्सीन की कमी के चलते अब 5 मई से वैक्सीनेशन नहीं होने की स्थिति बनती नजर आ रही है।
इसे लेकर CM शिवराज सिंह आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बात करेंगें इसके अलावा सीएम अन्य मंत्रियों से बात करेंगे। पूछेंगे कि वैक्सीन कब सप्लाई होंगे, राज्य को कितना डोज मिलेगा। बता दें कि शिवराज सरकार ने कोविशील्ड के 45 लाख और कोवैक्सीन के 10 लाख डोज के ऑर्डर दिए हैं।
18+ का वैक्सीनेशन नहीं होने पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर लारवाही का आरोप लगाया है। बता दें कि वैक्सीनेशन नहीं होने के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत जिला अध्यक्ष घर में धरना पर बैठकर वैक्सीनेशन नहीं होने का विरोध जताया।