G-LDSFEPM48Y

CM शिवराज इनके खाते में आज ट्रांसफर करेंगे 112.813 करोड़ की राशि

भोपाल | कोरोना संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिसकी वजह से प्रदेश में कई तरह की पाबंदियां भी लागू हैं. इसका सबसे बुरा असर रोज कमाकर खाने वाले मजदूरों पड़ा है. क्योंकि निर्माण कार्य बंद होने की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है. ऐसे लोगों को को दिक्कत न हो इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज निर्माण श्रमिकों के खाते में 1000-1000 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे

मुख्यमंत्री निर्माण कर्मियों के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए 112.813 करोड़ की राशि डालेंगे. इसके लिए दोपहर 3:30 पर एक वर्चअल कार्यक्रम भी रखा गया है. मुख्यमंत्री शिवराज की इस पहल का लाभ 11 लाख 28 हजार 130 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को मिलेगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से स्ट्रीट वेंडर के खाते में भी 1000-1000 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी. स्ट्रीट वेंडर के खाते में यह राशि अप्रैल में भेजी गई थी. इसके अलावा शिवराज सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को तीन महीने का राशन भी मुफ्त में दे रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!