17.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

CM SHIVRAJ आज गोहद में करोड़ों के अधिक के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूज

Must read

BHIND  । कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान आज रविवार को गोहद आएँगे। आपके मुख्य  आतिथ्य में गोहद में 481 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। विभिन्न विभागो के माध्यम से जिन विकास कार्यो का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। उनमें मॉं रतनगढ वृहद परियोजना नहर कार्य 228 करोड, नगर पालिका परिषद गोहद में सडक एवं नाली निर्माण कार्य 1.13, गोहद- मौ मार्ग से खितौली 6.32, ग्वालियर-इटावा मार्ग से भोनपुरा (आसन नदी तक) वाया बारा बरौना 18.78, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास निर्माण कार्य 1.38, पोरसा-मेहगांव-मौ- सेवढा मार्ग (राज्य राजमार्ग क्र.1) का उन्नयन एवं चौडीकरण कार्य 193.5, बसारा से पहुंच मार्ग 0.84, दंदरौआधाम पहुंच मार्ग 2.07, अंजनीपुरा (मलनपुरा) से चंदोखर नहर मार्ग 1.19, एडोरी से महोरी का पुरा मार्ग 1.13, छीमका से बसारा मार्ग 0.96, राधाकृष्ण मंदिर ग्राम नोनेरा के जीर्णोद्वार हेतु 0.13, सिहोनिया-भोनपुरा मार्ग से चिराई भोनपुरा मार्ग पर पहुंचमार्ग सहित जलमगनीय पुल निर्माण कार्य 10.34 करोड, खुर्द-चंदाहा मार्ग बेसली नदी पर पहुंच मार्ग सहित पुल निर्माण कार्य 3.24, बाराहेड नलजल योजना 1.12, बंकेपुरा नलजल योजना 0.446, झांकरी नलजल योजना 0.809, शा.महा.मौ का नवीन भवन निर्माण कार्य 5.46, हाईस्कूल पाली डिरमन 1 करोड, बनीपुरा से कठुंवा गुर्जर मार्ग 1.3, इटायली से घमूरी वाया झल्लपुरा मार्ग 1.23, कठुंवा हाजी से टुडीला प्रधान मार्ग 0.83, बाराहेड से प्रेमसिंह का पुरा मार्ग 0.72 एवं गोलबर तिराहे पर मा.स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा की स्थापना 0.02 (राशि करोड में)के लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।   

मुख्यमंत्री  का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान 13 सिंतबर 2020 रविवार को गोहद में एवं 14 सिंतबर 2020 सोमवार को अमायन (मेहगांव) में दो दिवसीय प्रवास पर पधार रहे है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 सितबर 2020 रविवार को प्रात:11.45 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 1 बजे दतिया जिले के भाण्डेर हैलीपेड पर आएँगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 2.30 बजे हैलीपेड भाण्डेर से हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3 बजे भिंड  जिले के गोहद हैलीपेड पर आग मन होगा एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे। मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपरान्ह 4.30 बजे हैलीपेड गोहद से हैलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे। इसी प्रकार मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 सिंतबर 2020 सोमवार को दोपहर 12.15 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.55 बजे मुंगावली (अशोक नगर) हैलीपेड पर आएँगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 2.30 बजे हैलीपेड मुंगावली (अशोक नगर) से हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3.30 बजे भिण्ड जिले के अमायन (मेहगांव) हैलीपेड पर आग मन होगा एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सायं 5 बजे हैलीपेड अमायन (मेहगांव) से हैलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे। कलेक्टर  वीरेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 सिंतबर 2020 को अमायन तहसील मेहगांव में प्रस्तावित भ्रमण के दौरान कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंप दिए है।   
 
जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है उनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक पुलिस बल इत्यादि की व्यवस्था, अपर जिला दण्डाधिकारी को कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक ड्यूटी आदेश इत्यादि जारी कराना/कार्यक्रम स्थल पर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक समन्वय कर कार्य समयावधि में पूर्ण कराने के लिए, मुख  कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत को कार्यक्रम स्थल पर लोकार्पण/ भूमिपूजन/शिलान्यास इत्यादि की व्यवस्थाओं हेतु संबंधित विभागो से समन्वय रखते हुए जानकारी, फोल्डर, बेक ड्रॉप, शिला पट्टिका एवं पूजन इत्यादि की व्यवस्था करना, मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अस्थाई अस्पताल, एबूलेंस, मेडिकल टीम एवं आवश्यक चिकित्सीय इत्यादि की व्यवस्था, कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यक्रम स्थल के आसपास के हैण्डपंपो को दुरूस्त एवं आवश्यक पेयजल व्यवस्था हेतु जनपद पंचायत से समन्वय कर पानी के टेंकर इत्यादि उपब्धय कराए। अधीक्षण यंत्री एमपीईबी विद्युत लाईनो की दुरूस्तीकरण व्यवस्था एवं विद्युत आपूर्ति इत्यादि की व्यवस्था हेतु, कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हैलीपेड निर्माण, लॉगीट्यड/ लेटीटयूड की जानकारी, सड़को की मरमत एवं हैलीपेड स्थल/कार्यक्रम स्थल/ भ्रमण स्थल पर आवश्यक बेरीकेटिंग एवं मंच इत्यादि की व्यवस्था एवं मुख्या  नगर पालिका अधिकारी मेहगांव, गोरमी, मौ, गोहद/ कार्य पालन अधिकारी जन पद पंचायत मेहगांव/रौन, एकीकृत बाल विकास परियोजना म.बा.वि.मेहगांव, लाईट, माईक, टेंट, फायरबिग्रेड, पानी के टेंकर एवं साफ सफाई की व्यवस्थाओं की ज़िम्मेदारी निभाऐंगे।  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!