G-LDSFEPM48Y

CM शिवराज ने प्रदेशवासियों को दी नव-वर्ष की शुभकामनाएं, कही ये बड़ी बात

भोपाल। अंग्रेजी नव-वर्ष 2023 का शुभारंभ हो चुका है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार महाराष्‍ट्र के शिर्डी धाम पहुंचकर साईं के दरबार में मत्‍था टेकते हुए सबकी खुशहाली की कामना की। उन्‍होंने वीडियो संदेश के जरिए प्रदेशवासियों को भी नव-वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ-साथ उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आत्‍मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने के साथ आत्‍मनिर्भर मप्र के निर्माण के संकल्‍प को फिर से दोहराया।

सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को नव-वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नया साल आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाए और आपका घर खुशियों से भर जाए। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया है, जिसके लिए वह दिन-रात जुटे हुए हैं इसलिए हमें भी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए आत्मनिर्भर मप्र बनाना है। इसके निर्माण के लिए मेरा संकल्‍प है कि मैं दिन-रात अपनी संपूर्ण क्षमता से काम करूंगा। लेकिन केवल मैं नहीं, हम मिलकर इसे बनाएंगे इसलिए मेरी आपसे अपील है कि आप जो भी काम करें वो केवल अपने लिए नहीं बल्कि अपने प्रदेश के लिए भी करें, तभी आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!