सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता इतने प्रतिशत बढ़ाया

भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत वृद्धि का एलान किया। कर्मचारियों के लिए चुनावी साल में यह बड़ी घोषणा है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच चार प्रतिशत डीए का जो अंतर वह इससे समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों की भी अपेक्षाएं हैं, उनकी समस्यों के समाधान के लिए शीघ्र ही पंचायत बुलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का पहले ही मानदेय बढ़ाया है तथा उनके के लिए वेतनवृद्धि की घोषणा की है, जो उन्हें हर साल मिलेगी।

 

बता दें चुनावी साल में प्रदेश के कर्मचारी संगठन अलग-अलग मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलते रहे हैं और आंदोलन भी करते रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों और करीब तीन लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!