الرئيسية प्रदेश CM शिवराज का बड़ा बयान ड्रग माफिया को लेकर , कही...

CM शिवराज का बड़ा बयान ड्रग माफिया को लेकर , कही ये बात 

CM Shivraj'

भोपाल मध्यप्रदेश में ड्रग माफिया के खिलाफ मुहिम को तेज करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। बैठक में सीएम ने कहा कि मानवता के दुश्मनों विशेष अभियान की जरूरत है। प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां गांजा, अफीम का कारोबार पनप रहा है।

किसी को भी किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। ड्रग नेटवर्क का राज्य से बाहर का सम्बंध निकलेगा तो इसके लिए दूसरे राज्यों से भी सहयोग लेकर कार्रवाई करें। सीएम शिवराज ने ड्रग के जाल में फंसे बच्चों के प्रति सहानुभति रखकर उन्हें इस दलदल से सुरक्षित बाहर निकालने के कड़े निर्देश दिए।

सीएम आगे कहा कि भारत सरकार ने नशा मुक्ति अभियान की जरुरत महसूस की थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि देश के 272 जिले ऐसे हैं, जहां ड्रग माफिया तेजी से अपना पैर पसार रहा है। ऐसे में अकेले मध्यप्रदेश के 15 जिले हैं।

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version