भोपाल | मध्यप्रदेश कलेक्टरों और संभागायुक्त, आईजी, एसपी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में बोले सीएम शिवराज मेरिट के हिसाब से होगी मैदानी अफसरों की नियुक्ति हर काम वेल प्लांड करके करें पर फार्मेंस ही आधार होगा.. सिर्फ कार्य चाहता हूं मैं विभागीय अफसर ध्यान रखें,दायित्व निभाएं cs हैं कठिनाई हो बताएं हर माह होगी वीसी, समीक्षा करेंगे और पर फॉर्मेंस देखेंगे रोड मैप कागज पर लिखी बात नहीं है।बिना क्षण गवाये तत्परता से जमीन पर उतारने का काम शुरू करे हर महीने होगी समीक्षा,माह के पहले सोमवार को वी सी मैदानी अफसरो की तैनाती इसी परफार्मेंस पर होगी। भारत सरकार की हर योजना मे मध्य प्रदेश को नंबर वन रहना होगा डैश बोर्ड बनेगा,सी एम ओ स्तर से रेंडमली जांच के लिए कमेटी होगी आंकाक्षी जिले में विदिशा में अच्छा काम किया है|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
Recent Comments