भोपाल। कोरोना वायरस के बीच मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है। इसे लेकर अब राज्य सरकारें अलर्ट हो गई। मध्यप्रदेश में आज बर्ड फ्लू को लेकर अहम बैठक चल रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर चर्चा हो रही है। बैठक में मंत्री विश्वास सारंग समेत तमाम मौजूद है। अधिकारी जानकारी के अनुसार सरकार बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पोल्ट्री फार्म मालिक को निर्देश दिए जाएंगे। इसके साथ ही पोल्ट्री फार्म के पक्षियों के सैंपल भी लिए जाएंगे।
ये भी पढ़े :फिर लगा लॉकडाउन ब्रिटेन में , फरवरी माह के मध्य तक रहेगा प्रभावी
बता दें कि मध्यप्रदेश के शाजापुर, देपालपुर, नीमच सहित कई जिलों में बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत हो गई। मृत पक्षियों के सैंपल लिए गए हैं। जिसकी अभी जांच चल रही है।