भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मप्र सरकार के मंत्री ब्लड डोनेट करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को रक्तदान करने के लिए मोटिवेट करेंगे। स्वास्थ्य विभाग 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रदेश भर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करेगा। स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल (SBTC) ने सभी सरकारी और प्राइवेट ब्लड बैंकों को कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। खास बात ये हैं कि मप्र में पहली बार इतने बडे़ स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगा। 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव चलाई जाएगी।
ब्लड डोनेशन कैंप से जरूरतमंद मरीजों को ब्लड मुहैया कराने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग डेटा तैयार करेगा। रक्तदान करने वाले हर डोनर का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसमें डोनर का नाम, पता, मोबाइल नंबर, उम्र, ब्लड ग्रुप दर्ज किया जाएगा। इससे स्वास्थ्य विभाग के पास डोनर्स की लिस्ट ब्लड ग्रुप्स के साथ तैयार हो जाएगी। जब भी किसी मरीज को किसी ग्रुप के ब्लड की जरूरत होगी तो उस ग्रुप के डोनर को बुलाकर ब्लड डोनेट कराया जा सकेगा। इसके साथ ही विभाग को ये भी पता लग सकेगा कि प्रदेश में कौन से डोनर नियमित रूप से किस ब्लड बैंक में रक्तदान करते हैं। ऐसे रेगुलर ब्लड डोनर्स को स्वास्थ्य विभाग सम्मानित करेगा।
ब्लड डोनेट करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदाता (वॉलेंट्री ब्लड डोनर) के तौर पर पंजीयन कराने के लिए यहां क्लिक करें। इसके बाद जो लिंक ओपन होगी उसमें नाम, पता, उम्र, पिता का नाम, लिंग, जिला, राज्य पिन कोड दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन की जानकारी भरने के बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करें। इसके बाद आप अपनी डिटेल भरें। इसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार तारीख का चयन कर अपने नजदीकी कैंप में ब्लड डोनेट करने का विकल्प चुन सकते हैं।
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित ई-रक्तकोष पोर्टल पर ब्लड बैंकों को रजिस्टर्ड कर उनका डेटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इसका अब सख्ती से पालन कराया जाएगा। हर सरकारी और प्रायवेट ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड ग्रुप के अनुसार होल ब्लड, सहित कॉम्पोनेंट्स का स्टॉक ई-रक्त कोष पोर्टल पर दिखेगा। आम लोग इस पोर्टल पर स्टॉक चेक कर सकेंगे।