मौसम की वजह से सीएम शिवराज का रतलाम दौरा हुआ निरस्त

भोपाल |  मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज होने वाला रतलाम दौरा निरस्त हो गया है । ताऊ ते तूफान की वजह से खराब हो रहे मौसम के चलते सीएम आज रतलाम नहीं आ पाएंगे। मुख्यमंत्री उज्जैन से ही वीसी के माध्यम से रतलाम के अधिकारियों को कोरोना की रोकथाम के लिए दिशा निर्देश देंगे।

रतलाम जिले में कोरोना की रोकथाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने सीएम आज रतलाम पहुंचने वाले जिसके लिए आज सीएम के आगमन की तैयारी भी पूरी कर ली गई थी सीएम दोपहर 12:45 पर हेलीपैड से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों की मीटिंग लेने वाले थे लेकिन मुख्यमंत्री का दौर रद्द होने से जिले के अधिकारी सीएम की विडिओ कांफ्रेंसिंग की बैठक की तैयारियों में जुट गए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण काल मे अपने दौरे के दौरान जिले के आला अधिकारियों को आगवानी करने नहीं आने के निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री इस दौरे के दौरान 70 मिनट तक रतलाम में रहकर कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने वाले थे। लेकिन ताऊ ते तूफान की वजह से बिगड़े मौसम ने मुख्यमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे को प्रभावित कर दिया है।

बहरहाल अब मुख्यमंत्री उज्जैन पहुंच कर रतलाम जिले के आला अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेंगे और कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी करेंगे।रतलाम जिले में कोरोना की रोकथाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्वयं मुख्यमंत्री आज रतलाम पहुंचने वाले थे। जिसके लिए आज सीएम के आगमन कि तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। सीएम दोपहर 1

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!