भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस आग लगाने की तैयारी में लगी है। कमलनाथ जी, जवाब देना पड़ेगा। आप मौत का उत्सव मना रहे हो? कैसे भी अराजकता का तांडव हो जाए इस प्रयास में आप और आपकी पार्टी लगी है। मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान से सहमत हैं
सीएम शिवराज का बयान, कांग्रेस मौत का उत्सव मना रही, कही ये बड़ी बात
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच में COVID-19 को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में आईपीसी की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बयान जारी करके आपत्ति जताए जाने के बाद कमलनाथ ने अपने बयान को फिर से दौर आया था।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक वीडियो वायरल किया गया जिसमें दिखाई दिया कि वीडियो कांफ्रेंस पर अपनी टीम से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने बताया कि किसानों के मुद्दे पर तुम लोगों को आग लगानी है। ‘आग लगाओ’ वाक्य पर उन्होंने दो-तीन बार जोर दिया है। इसी बात पर आपत्ति उठाई जा रही है। राजनीति में आग लगाओ से तात्पर्य होता है जनता को सरकार के खिलाफ भड़काओ।