G-LDSFEPM48Y

सीएम शिवराज का आज दिल्ली दौरा,PM मोदी से योजनाओं और कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे प्रदेश में चलाए जा रहे जनकल्याण और सुराज अभियान की जानकारी देंगे। साथ ही फसलों उर्पाजन और कृषि क्षेत्र में नवाचार पर चर्चा करेंगे। दरअसल, प्रदेश के गोदामों में 70 लाख टन से ज्यादा गेहूं रखा हुआ है। इसके सेंट्रल पूल में उठाव की गति बहुत धीमी है। इसमें गति लाने के निर्देश देने के साथ कृषि क्षेत्र में नवाचार को लेकर भी चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है। इस दौरान मुख्यमंत्री देवराण्य योजना, कैम्पा निधि और जिला खनिज निधि का विकास कार्यों में उपयोग को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक में केंद्रीय योजनाओं के प्रगति के बारे में उन्हें अवगत कराया जाएगा।

हाल ही में मध्य प्रदेश के लिए स्वीकृत मेडिकल डिवाइस पार्क और नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण के संबंध में प्रधानमंत्री को धन्यवाद देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से प्रारंभ किए गए जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!