ग्वालियर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घायल सब इस्पेक्टर दीपक गौतम से फोन पर बातचीत की है। सीएम ने SI दीपक से कहा ” सरकार आपके साथ है, दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नही जाएगा”। साथ ही CM ने स्थानीय प्रशासन को SI के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने IG से कहा है कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
CM ने घायल SI से मोबाइल पर की बात कर हालचाल पूछा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में भर्ती SI दीपक से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया है। CM ने वीडियो कॉल के जरिए अस्पताल में भर्ती सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम से बातचीत की। CM ने दीपक से कहा ” आप बहादुर हो, चिंता मत करना दीपक आपके साथ शिवराज और पूरी सरकार खड़ी है, हम दोषियों को नही बख्शेंगे, सख्त कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही CM ने IG सहित प्रशासनिक अधिकारियों को SI दीपक के इलाज़ की बेहतर व्यवस्था करने और आरोपियों के खिलाफ़ जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
SI ने कहा- “कांग्रेसियों ने पेट्रोल से भीगा पुतला जलाकर उस पर फेंका”
निजी अस्पताल में भर्ती सब इंपेक्टर दीपक गौतम 45 फीसदी जल चुके हैं। पुलिस ने दीपक के मजिस्टिरियल बयान कराएं है, दीपक ने बयान में बताया कि कांग्रेसियों ने पेट्रोल में भीगा हुआ पुतला जलाने की कोशिश की जब उसने रोकने का प्रयास किया तो कांग्रेसियों ने जलता पुतला उस पर फेंक दिया। मजिस्टिरियल बयानों के आधार पर पड़ाव पुलिस ने FIR दर्ज की है, जिसमे 6 नामज़द सहित कुल 19 लोगों पर केस दर्ज किया है। पांच नेताओं की गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर दूसरे आरोपियों की पहचान कर रही है।