ग्वालियर। सोमवार को ग्वालियर दौरे पर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान रात के वक्त शहर भ्रमण पर निकले। सीएम ने रेन बसेरा, दीनदयाल रसोई, हाटबाज़ार, चौपाटी का जायजा लिया। फूलबाग चौपाटी पर सीएम खुद को रोक नही पाए और उन्होंने पुलाव, मंचूरियन, फालूदा और काजू बर्फी का जायका लिया।
सीएम रात ने निकले शहर के हाल जानने
सोमवार को ग्वालियर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान रात के वक्त शहर भ्रमण पर निकले। सीएम ने सबसे पहले सीएम से बस स्टैंड रेन बसेरा और दीनदयाल रसोई योजना का जायजा लिया, इसके बाद सीएम ने संभागीय हाट बाजार का जायजा लिया, यहां स्व सहायता समूह की बहनों द्वारा अपने हाथ से बनाए उत्पादों का जायजा लिया, सीएम ने बहनों के हाथों से बने सेनिटाइजर, मास्क, मसाला आदि की जानकारी ली, वहीं महरूम की खेती करने वाली बहन से भी बातचीत की। इस दौरान सीएम ने कहा कि मुझे खुशी है हमारी बहने अब अपने पैरों पर खड़ी हो रही है, आज हमारी बहने सेनिटाइजर, मास्क, फिनाइल, सैनिटरी पेड, मसाला बना रही हैं तो वहीं आंवला, मशरूम, फलों आदि खेती कर रही है,
चौपाटी पर पुलाव, मंचूरियन, फालूदा, काजू बर्फी का लिया जायका
संभागीय हाट बाजार के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान फूलबाग चौपाटी पर पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह ने चौपाटी के सभी फ़ूड स्टाल पर घूमकर देखे। इस दौरान दुकानदार ने सीएम से पुलाव खाने की गुजारिश की तो सीएम ने प्लेट लेकर पुलाव का जायका लिया। पुलाव खाने के बाद सीएम की भूख बढ़ गई। पुलाव का भरपेट जायका लेने के बाद सीएम ने कहा कि स्वाद ऐसा है कि “कम पड़ गया और खाने की इच्छा जो रही है”। इसके बाद सीएम में चौपाटी की अन्य दुकानों का भी जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने आलू रोल, चिली मंचूरियन, फालूदा और काजू बर्फी का जायका लिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमने ठेले पर दुकान लगाने वाले भाइयों को चौपाटी बनाकर स्थाई दुकान दी है। सीएम के मुताबिक चौपाटी बनने से दुकानदारों को रोजगार मिला, ट्रैफिक समस्या हल हुई, स्वच्छता नज़र आने लगी, घूमने फिरने वाले लोगों को अच्छी चौपाटी मिली है।