G-LDSFEPM48Y

CMHO नाराज: कलेक्टर ने इस्तीफे की खबरों को नकारा, बोले- सोमवार से नई एनर्जी के साथ काम पर लौटेंगे CMHO

ग्वालियर। सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा की नाराजगी के चलते इस्तीफे देने की अटकलों के बीच सोशल मीडिया में फैली इस्तीफे की अफवाहों की खबरें आने के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सफाई देनी पड़ी है, कि सीएमएचओ रविवार काे अवकाश के बाद साेमवार काे नई एनर्जी के साथ काम पर लाैटेंगे। जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य को पूरा करने के लिए रविवार को भी वैक्सीनेशन की प्लानिंग की गई थी, लेकिन वैक्सीनेशन के डाटा फीडिंग के दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आमने-समने आ जाने से कलेक्टर की नाराजगी सामने आई थी, जिसके बाद सीएमएचओ की नाराजगी और शनिवार को कर्मचारियों के हड़ताल के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया है।

दरअसल शनिवार को कोल्ड चेन से कर्मचारी वैक्सीन लेकर केंद्र पर नहीं पहुंचे थे। जिसके कारण दोपहर में वैक्सीनेशन शुरू हाे सका था। इसके अलावा वैक्सीनेशन डेटा फीडिंग में हो रही देरी को लेकर भी कलेक्टर नाराज थे। इन सब बातों के चलते शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन आमने-सामने आ गया था।

हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी प्रशासन काे पीछे हटना पड़ा है। विवाद ज्यादा बढ़ पाता इससे पहले ही कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह ने मामले काे संभाल लिया और मीडिया जगत में उठ रही सीएमएचओ के इस्तीफे की खबरों को विराम देते हुए सभी काे भराेसा दिलाया, कि सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा नाराज नहीं है। आपको बता दें, कि इससे पहले भी पूर्व कलेक्टर अनुराग चाैधरी के कार्यकाल में भी प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग आमने-सामने आ गए थे। उस दाैरान सभी डाक्टर एकजुट हाे गए थे और प्रशासन को किरकिरी का सामना करना पड़ा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!