गुना। जिले के मुख्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन हो गया। वह आज सुबह दतिया से वापस गुना लौट रहे थे, तभी सुबह करीब आठ बजे उनका सरकारी वाहन सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा टकराया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शिवपुरी जिले के अमोला थानाक्षेत्र में हुए इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सीएमएचओ ने लगभग एक पखवाड़े पूर्व ही गुना में ज्वाइन किया था।
जानकारी के अनुसार बात दे पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीएमएचओ की जीप एक ट्रक में पीछे से टकरा गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना संभवत: कोहरे के कारण हुई। डॉ गौतम गुना से दतिया जा रहे थे। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें करैरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Recent Comments